UP Gopalak Yojana 2023 – यूपी गोपालक योजना का लाभ लेने के लिए कैसे आवेदन करें, और क्या – क्या दस्तावेज लगेंगे।

इस लेख में हम आपको बताएँगे की UP Gopalak Yojana के तहत कौन – कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन करने से हमे कितना और क्या लाभ होगा, आवेदन करने के लिए हमे किन – किन दस्तावेज़ों की जरुरत होगी, और इस योजना का मुख्य उद्देस्य क्या है। इन सभी सवालो के बारें में हम आज पूरी विस्तार से बात करेंगे , तो आइये फिर हम आपको इसके बारें में बताते है।

UP Gopalak Yojana – यूपी गोपालक योजना क्या है ?

यूपी गोपालक योजना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। इस UP Gopalak Yojana के तहत राज्य के जो बेरोजगार युवा है उन युवाओ को बैंको के द्वारा अपना खुद का रोजगार आरम्भ करने के लिए उन्हें 9 लाख रुपए की धनराशि ऋण के तौर पर मुहैया कराई जाएगी। जिसके सहयोग से लाभार्थी युवा अपने खुद का डेयरी फॉर्म खोल सकेंगे। इस योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने वर्ष 2023 में की है।

UP Gopalak Yojana – यूपी गोपालक योजना की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामयूपी गोपालक योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
उद्देश्यस्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण प्रदान करना
लाभऋण की सुविधा
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en
हेल्पलाइन नंबर0522-2740238

UP Gopalak Yojana – यूपी गोपालक योजना के मुख्य उद्देश्य –

यूपी गोपालक योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। वर्तमान समय में राज्य के बहुत से शिक्षित युवा बिना किसी रोजगार अथवा व्यवसाय के खाली बैठे हुए है। इस योजना के माध्यम से उन्हें खुद के स्वरोजगार के रूप में डेरी फार्म स्थापित करने के लिए 9 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है और राज्य को उन्नति की ओर ले जाना।

UP Gopalak Yojana – यूपी गोपालक योजना के लाभ एवं विशेषताएं –

● इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं पास गाय/ भैंस का होना बहुत ही आवश्यक है। परंतु यहाँ पर इस बात की छूट है कि इन दोनों में से यदि हमारे पास कोई एक भी पशु है तो हम इस योजना का लाभ उठा सकते हैं किंतु पशु दूध देने वाला होना चाहिए।
● इस योजना का लाभ केवल उत्तरप्रदेश के बेरोजगार युवाओ को ही ले पाएंगी।
● इस योजना का लाभ केवल यू पी के निवासी ही ले पाएंगे क्युकी इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगारी दूर करना चाहती है।
● इसी योजना मैं केवल उन व्यक्तियों को ऋण दिया जाएगा जो डेरी फार्म या फिर डेयरी उद्योग खोलना चाहते हैं।
● इस योजना का लाभ जो भी व्यक्ति उठाना चाहता है उसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
● इस योजना के अंतर्गत जिन व्यक्तियों के पास कम से कम 5 पशु है, केवल वही इस ऋण धनराशि का लाभ ले पाएंगे।
● इस योजना का लाभ 10 -20 गाय/भैंस रखने वाले पशुपालकों को भी प्रदान किया जायेगा।

UP Gopalak Yojana – यूपी गोपालक योजना के तहत कितना धनराशि मिलेगा –

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी आवेदक के पास काम से काम 5 पशु होना जरुरी है। इसके तहत काम से काम 5 पशु रखने वाले को 3.80 लाख रूपए की राशि और अधिकतम 9 लाख रूपए तक की राशि बैंक द्वारा दी जाएगी।

UP Gopalak Yojana – यूपी गोपालक योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़ –

● आधार कार्ड
● पहचान पत्र
● निवास प्रमाण पत्र
● आय प्रमाण पत्र
● मोबाइल नंबर
● पासपोर्ट साइज फोटो
● आधार से ज़ुरा हुआ बैंक खाता

UP Gopalak Yojana – यूपी गोपालक योजना के लिए आवेदन कैसे करें –

● सबसे पहले अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा।
● इसके बाद आपको उनसे उ. प्र. गोपालक योजना से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
● उसके बाद आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़कर उसमें पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरना होगा।
● इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ माँगी गयी सभी जरुरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ लगा कर देना होगा।
● उसके बाद आपको फिर से उसी चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर यह आवेदन पत्र जमा करवाना होगा।
● अब चिकित्सा अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र को ’पशु चिकित्सा अधिकारी’ के पास भेज दिया जायेगा।
● उसके बाद आपके द्वारा भेजे गए आवेदन पर विचार विमर्श किया जाएगा।
● अंत में आपके आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

और पढ़े:- 

Leave a comment