Rajasthan Stenographer Vacancy 2023: राजस्थान स्टेनोग्राफर रिक्ति 2023, 277 पदों के लिए भर्ती

Rajasthan Stenographer Vacancy 2023 In Hindi: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी खुशखबरी है क्योंकि 12वीं पास युवाओ के लिए राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा का अधिकारिक विज्ञापन 28 जुलाई 2023 को इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसके लिए वेबसाइट के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्त 2023 से शुरू किए गए तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2023 रखी गई है इस अंतिम तिथि से पहले विधार्थी अपना आवेदन कर सकता है। इस लेख में हम आपको Rajasthan Stenographer Vacancy 2023 In Hindi से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Overview Of Rajasthan Stenographer Vacancy 2023

Recruitment OrganizationRajasthan High Court
Post NameStenographer
Advt No.2023/1515
Vacancies277 Posts
Salary/ Pay ScalePay matrix level L-10 (33,800 रुपए से 1,06,700 रुपए)
Job LocationRajasthan
CategoryRajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023
Mode of ApplyOnline
Start Form1 August 2023
Last Date Form30 August 2023
Exam DateUpdate Soon
Official Websitehcraj.nic.in

Rajasthan Stenographer Vacancy 2023 : Important Date

EventDate
Release Date28 July 2023
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Apply Start1 August 2023
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Last Date to Apply30 August 2023
Application Fee Last Date31 August 2023
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Age Limit

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक विधार्थी जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष हो तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष हो वह विधार्थी इस भर्ती में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Rajasthan Stenographer Vacancy 2023 Application Fees

० सामान्य वर्ग अथवा अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है।

० राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों हेतु आवेदन शुल्क 550 रुपए है।

० राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं दिव्यांग उम्मीदवारों हेतु आवेदन शुल्क 450 रुपए है।

CategoryFees
General categoryRs. 700/-
OBC/ EWS/ MBCRs. 550/-
SC/ ST/ PwDRs. 450/-
Mode of PaymentOnline

Rajasthan Stenographer Vacancy 2023 : Educational Qualification

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है

Post NameQualification
Stenographer12th Pass +Computer Course + Steno

Rajasthan Stenographer Vacancy 2023 : Selection Process

० आशुलिपि परीक्षण/कौशल परीक्षण
० साक्षात्कार
० दस्तावेज़ सत्यापन
० चिकित्सा परीक्षण

How To Apply for Rajasthan Stenographer Vacancy 2023

० सबसे पहले आवेदक को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

० इसके बाद में आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

० फिर यहां Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 लिंक को देखना है ।

० आवेदन करने के लिए Apply Online के सामने लिंक पर क्लिक करें ।

० पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार सही-सही भरनी है ।

० एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अपनी फोटो सिग्नेचर और अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करेंगे ।

० अंतिम में विद्यार्थी एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे जो भविष्य में काम आ सकता है।

Leave a comment