Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana List: राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में नाम चेक करें

Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana List:राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओ को फ्री मोबाइल फ़ोन एवं इन्टरनेट की सुविधा देने के लिए राजस्थान फ़्री स्मार्टफोन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम राज्य की महिलाओ को फ्री में स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे सरकार ने अभी हाल ही में अधिकारिक वेबसाइट में लाभार्थी महिलाओ की सूची जारी किया है।

और 10 अगस्त 2023 से महिलाओ को स्मार्ट फ़ोन दिए जाने शुरू किये जा चुके है तो अब सरकार द्वारा दूसरी लाभार्थी सूची भी जारी की जा चूकी है। अगर आप भी राजस्थान के निवासी है एवं परिवार की मुखिया है तो अब आप भी Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana List के द्वारा यह जान सकती है कि क्या आपको फ्री मोबाइल फ़ोन मिलेगा या नही।

Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana List

मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण के लिए फ्री मोबाईल वितरण की डेट घोषित कर दी है । दूसरे चरण मे 1 करोड़ महिलाओ को फ्री मोबाईल दिए जाएंगे । इस बार महिलाओ को फ्री मोबाईल गारंटी कार्ड योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन गारंटी कार्ड देने की घोषणा की गई है।

राजस्थान फ्री मोबाईल योजना 2023 के पहले चरण मे 40 लाख महिलाओ और छात्राओं को 10 अगस्त से कैम्प मे फ्री मोबाईल का वितरण किया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण के लिए 1 करोड़ महिलाओ को फ्री मोबाईल वितरण की तिथि की घोषणा कर दी है ।

Key Highlights Of Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana List

🟠 योजना का नाम🟢 इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY)
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
🟠 कब मिलेगा स्मार्टफोन🟢 10 अगस्त, 2023
🟠 राज्य🟢 राजस्थान
🟠 उद्देश्य🟢 महिलाओ को सशक्त बनाना
🟠 लाभार्थी🟢 सरकारी स्कूल व कॉलेज की छात्राएं के साथ चिरंजीवी योजना की मुख्य महिला
🟠 आवेदन प्रोसेस🟢 कैंप पर जाकर
🟠 IGSY List Official Website🟢 https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268

How To Check For Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana List

० सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना होगा

० अब इसके बाद आपको यहां सर्च करना होगा और चिरंजीवी योजना पर क्लिक करना होगा।

० इसके बाद आपको सूची देखने के लिए जन आधार कार्ड नंबर और क्षेत्रवार सूची देखने का विकल्प मिलेगा।

० यहां आपको जिस प्रकार सूची देखनी है उस विकल्प का चयन करना है।

० अब आपको अपने जिले का नाम, ब्लॉक ग्राम पंचायत का नाम चुनना होगा और सर्च करना होगा।

० फिर आप अपने गांव के नाम पर क्लिक करके मुफ्त मोबाइल योजना लाभार्थी सूची की जांच कर सकते हैं।

2 thoughts on “Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana List: राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में नाम चेक करें”

Leave a comment