Kabir Antyeshti Anudan Yojana Bihar: कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना ऑनलाइन कैसे करे?

Kabir Antyeshti Anudan Yojana: कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की शुरुआत वर्ष 2007 में बिहार राज्य में की गई थी। इस कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार के सदस्य की मृत्यु होने की स्थिति में अंतिम संस्कार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस Kabir Antyeshti Anudan Yojana के तहत सरकार अंतिम संस्कार के लिए 3 हजार रुपये एकमुश्त देती है जिससे मृतक के परिजन या लावारिस लाश के लिए अंतिम संस्कार के लिए 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है इस लेख में हम आपको Kabir Antyeshti Anudan Yojana से सबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023

इस Kabir Antyeshti Anudan Yojana के अंतर्गत राज्य की सभी पंचायतो को राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रुपए की राशि पहले से ही 5 अनुदान भुगतान हेतु भेज दिए जाएंगे, जिससे पंचायत द्वारा जरुरत पड़ने पर नागरिको को राशि प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त इसी प्रकार से राज्य सरकार द्वारा नगर निगम में 90 हजार रुपए, नगर परिषद में 60 हजार, तथा 30 हजार रुपए नगर पंचायत को पहले ही प्रदान कर दिए जाएंगे। Kabir Antyeshti Anudan Yojana के तहत बी0पी0एल0 परिवार के किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके आश्रित परिवार सहायता प्रदान की जाती है।

Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2022: Highlights

योजना का नामKabir Antyeshti Anudan Yojana
आरंभ की गईबिहार सरकार द्वारा
विभागसमाज कल्याण विभाग
उद्देश्यदाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के बीपीएल परिवार
राज्यबिहार
लाभ3000 रूपए की एकमुश्त राशि
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttp://esuvidha.bihar.gov.in/

Benefits of Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2022

• कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा के निचे आने वाले परिवारों को दिया जाएगा ।

• इस योजना के तहत मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि के लिए 3000 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी ।

• सभी पात्र परिवारों को इस Kabir Antyeshti Anudan Yojana का लाभ सही समय पर मिल सके इसके लिए पहले से ही सहायता राशि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी ।

• बिहार अंत्येष्टि अन्यदान योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता प्राप्त करके परिवार के लोग अच्छे से मृत व्यक्ति का दाह संस्कार कर सकेंगे ।

Eligibility Criteria for Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2022

• बिहार राज्‍य का स्‍थायी निवासी होना चाहिए।

• लाभार्थी गरीबी रेखा के नीचे आना चाहिए।

• आवेदक के पास निवास से जुड़ा दस्तावेज होना चाहिए।

Dacoment Required for Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2022

• आधार कार्ड (मृतक का)
• बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
• बैंक खाता संबंधित विवरण
• मृत्यु प्रमाण पत्र

How to Apply for Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2022

• आवेदक को सबसे पहले को पंचायत कार्यालय/नगर परिषद कार्यालय/नगर निगम कार्यालय मे जाना है।

• इसके बाद अधिकारी से संपर्क करके Antyeshti Anudan Yojana का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।

• अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जरूरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना है।

• इसके बाद फॉर्म से सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे-मृतक का आधार कार्ड, बैंक संबंधित संपूर्ण विवरण, बीपीएल राशन कार्ड की प्रतिलिपि को शामिल करना है।

• अब आपको यह फॉर्म उसी संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है जहां से आपने इसे प्राप्त किया था।

• फिर संबंधित अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और ई सुविधा पोर्टल की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों को अपलोड किया जाएगा।

• इसके कुछ दिन बाद परिवार के बैंक खाते में आर्थिक सहायता की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।

और पढ़े:- 

Leave a comment